Lalit Modi Biography in Hindi: आजके लेख के माध्यम से हम ललित मोदी का जीवन परिचय के बारे में बात करने जा रहे है इसलिए अगर आप इनके जीवन के बारे में जानने में दिलचस्प है तो लेख को पूरा जरूर पढ़े।
ललित मोदी वह व्यक्ति है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नींव रखे थे यह आजकल बहुत ज्यादा चर्चा में रहते है इसलिए सोचा आपलोगो के साथ ललित मोदी के बारे में जानकारी शेयर करू। लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूं कि ललित मोदी के कई बड़े-बड़े बिजनेस भी है तो चलिए आपको इनके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
also check – All district name
Lali Modi Biography in Hindi | ललित मोदी का जीवन परिचय
नाम | ललित मोदी |
पूरा नाम | ललित कुमार मोदी |
पिता का नाप | केके मोदी |
माता का नाम | बीना मोदी |
पत्नी | मीनल मोदी (निधन-10 दिसंबर 2018) |
जन्म तारिख | 29 नवम्बर 1963 |
जन्म स्थान | दिल्ली (भारत) |
धर्म | हिन्दू |
भाषा | हिंदी, इंग्लिश |
नागरिकता | ब्रिटेन |
उम्र | 59 साल (2023) |
व्यवसाय | बिजनसमैन |
ललित मोदी का पूरा नाम ललित मोदी इनका जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था जिनका पेशा बिजनेस हैं, इनके माता बीना मोदी और पिता केके मोदी हैं। शिक्षा की बात करे तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( ड्रॉपआउट) में हुई और स्कूल बिशप कॉटन स्कूल, सेंट जोसेफ कॉलेज है जबकि कॉलेज पेस यूनिवर्सिटी, ड्यूक यूनिवर्सिटी से की।
ललित मोदी ईपीएल लीग के प्रसीडें और BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के वाईस प्रेसिडेंट के रूप में भी कार्य किया है साथ ही पंजाब क्रिकेट के एसोसिएशन वाईस और राजस्थान क्रिकेट के एसोसिएशन प्रसीडेंट भी थे।
बात है सन 2010 की जब आईपीएल की टैक्सचोरी और मनी लॉन्डिंग का केस इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था और यह उसी समय की बात है तब ये राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रसीडेंट थे उस समय यह लिप्त पाए गए थे और लंदन चले गए थे। वैसे तो ईडी ने इन्हें भारत लाने की बहुत कोशिश की परंतु वो पूरी तरह से नाकाम रहे थे।
ललित मोदी की शिक्षा और शादी
1971 में बिशप कॉटन स्कूल जो कि शिमला के एक प्राइवेट स्कूल है उसमें उन्होंने एडमिशन किया परंतु वहां उन्हें किडनेपिंग की धमकी दी गई थी जिनके कारण उनके परिवार ने नैनीताल के सेट जोसेफ कॉलेज में नामंकन कराया परंतु वहां पर कम अटेंडेंस के कारण 1980 में उन्हें जोसेफ से निष्कासित कर दिया था।
इसके बाद सन 1983 से 1986 के बीच ललित ने इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन शिक्षा केअमेरिका चले गये थे। शादी की बात करें तो शादी से पहले इनके लव स्टोरी की निराली हैं। उन्हें ललित मोदी की मां की दोस्त मीनल से प्यार हो गया और यह बात उस समय की है जब ललित मोदी अमेरिका में स्टडी कर रहे थे। तब उन्होंने मीनल से शादी के लिए प्रपोजल भेजा था लेकिन उन्हेंनो इस प्रपोजल में कोई दिलचस्प नही दिखाई थी परंतु अरब के एक बिजनेसमैन जैक सगरानी नामक एक व्यक्ति से शादी कर ली और वही सेट हो गई।
शादी के बाद जब मीनल माँ बनने वाली थी उस वक्त एक घोटाले के आरोप में उनके पति को सऊदी अरब की जेल में डाल दिया गया था उसके बाद मीनल नें अपने पति से रिश्ते तोड़ दिये थे और डिलीवरी के समय खुद को अकेली होई इसके बाद वो दिल्ली चली आ आई।
मीनल ललित की माँ की सबसे अच्छी दोस्त थी इस कारण वो उनके घर पर अक्सर आते थे। इसके चलते ललिल और मीनल में नजदीकियां बढ़ने लगी और मीनल को भी ललित मोदी से प्यार होने लगा। उसके बाद 1991 में दोनों के शादी की। दोनों की उम्र की बात करें तो ललित मोदी से मीनल 9 वर्ष बड़ी थी साथ ही उसे 1 बच्चा भी था परंतु ललित मोदी को इस बाद का कोई फर्क नही हुआ।
FAQs
कौन है ललित मोदी?
आईपीएल का फाउंडर औऱ एक भारतीय बिजनेसमैन है।
ललित मोदी की पत्ति कौन है?
मीनल है ललित मोदी की वाइफ
ललित मोदी पर आरोप
125 करोड़ रूपये घोटाले का ललित मोदी पर आरोप हैं।
आपलोगो को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए इसके अलावा यदि आप किसी विषय पर जानकारी चाहते है तो भी हमे बता सकते है हम आपके बताए टॉपिक पर जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे।
इसे पढ़े –